कुट्टू की पूड़ी जब ऐसे बनाएंगे, बच्चे बार-बार मांग कर खाएंगे | Kuttu Ki Poori | Poori Recipe

2021-10-12 7

नवरात्रि (Navratri) के दिनो में बिना अन्न का खाया जाता है. ये तो सब जानते है. लेकिन, ऐसे में दिक्कत आती है कि आखिर बनाए तो बनाए क्या. क्योंकि अक्सर लोग सामक के चावल और मीठा खा-खाकर बोर हो जाते है. इसलिए, हमने सोचा कि आपकी प्रॉब्लम सोल्व कर दें. और आपको खाने की एक नई चीज बता दें. जिसके चलते आपको भी नवरात्रों में व्रत रखकर खुशी रहे कि आपको पास कुछ है खाने के लिए. अब, इंग्रीडिएंट्स नोट करने से पहले जरा अब सुन लीजिए कि आखिर वो है क्या. तो, भई बता दें वो है तीखी चटपटी कुट्टू की पूड़ी. ऐसे तो शायद आप आजकल रोज कुट्टू की पूड़ी बनाकर खा रहे होंगे. लेकिन, जिस तरह से हम बता रहे हैं. वो तरीका शायद ही आपने सुना होगा. तो चलिए इंतजार किस बात का है. फटापट सुरू कीजिए कुट्टू की पूड़ी (Kuttu poori) बनाना
 #KuttuPoori #PooriRecipe #Navratri2021 #NewsNationTV

Videos similaires